करोड़ों के कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदने के लिए आखिर क्यों भिड़े अंबानी और अडानी

Future Retail Limited को खरीदने के लिए रिलायंस अडानी समेत देश की 49  कंपनियां आमने -सामने है

हैरानी की बात तो ये है कि कंपनी पर भारी कर्ज है लेकिन इसके बावजूद बड़ी कंपनियां इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल भी शामिल है

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड RIL के रिटेल ऑपरेशन्स के लिए होल्डिंग कंपनी है

दूसरी ओर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो समूह का एक जॉइंट वेंचर है

इन दोनों कंपनियों ने अपना EOI पेश किया है

फ्यूचर रिटेल के कर्जदाताओं ने FRL की असेट्स को समूहों में बाँटा हुआ नई बोली आमंत्रित करने का फैसला किया है

फ्यूचर रिटेल का शेयर 4.17% की तेजी के साथ अपर सर्किट छू गया


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427