SIP (Systematic Investment Plan)
SIP Mutual Funds का ही एक पार्ट है.इसमें हर महीने किश्त की तरह पैसे जमा करने होते है
इसमें रिस्क बहुत ही कम होता है.इसमें रिटर्न 3 से 5 साल में 25 से 30% आराम से निकल जाता है.
SIP हर महीने अपनी बचत की थोड़ी सी रकम को Mutual Fund स्कीम में डालने का मौका देता है
SIP करने से आपको दुगना प्रॉफिट होगा साथ में ही आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी.
SIP में आप कम पैसा से लंबे समय तक इन्वेस्ट करके एक बड़ा प्रॉफिट कर सकते है. SIP में 500 रुपये से भी आप शुरुवात कर सकते है
सबसे अच्छा इन्वेस्ट SIP में होता है. SIP में हर महीने कुछ पैसे इन्वेस्ट करके किसीं भी कंपनी के फंड में पैसा लगाके Units खरीदते जाते है.
आसान भाषा में समझें तो किसी कंपनी के फंड का NAV 10₹ है. तों 1000₹ लगाके आप उसके बदले में उस कंपनी
की 100 यूनिट प्राप्त कर सकते हैं
जो एकदम से जयादा पैसे मार्किट में नहीं लगा सकते है. वो SIP के ज़रिये महीने में 500 या 1000₹ लगाके भविष्य में मोटा पैसा कमा सकते हैं
SIP कम लोस्स के साथ इन्वेस्ट करने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है
SIP बिलकुल फ्री होती है इसमें ब्रोकरेज और टैक्स नहीं लगता है
अगर आप Best SIP बनाना चाहते हैं और SIP में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हमारे यहाँ एक Demat ओपन करें और फ्री ग्रुप में ऐड हो जाएँ
For More Query SIP