Schaeffler India Ltd ने एक शेयर पर 1200% का डिविडेंड दिया है

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 11 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था

जो निवेशक इस दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेंगे, उन्हें यह लाभ मिलेगा

शेयर बाजार में इसकी कीमत एक महीने में 8% से अधिक बढ़ी है

पिछले एक साल में शेयरों की कीमत 51% से अधिक बढ़ी है

कंपनी का 52 हफ्तों का हाई मूल्य 3969.85 रुपये प्रति शेयर था 

जबकि Lowest Price1931.10 रुपये प्रति शेयर था

Schaeffler India Limited ने निवेशकों को एक शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड देगा

यानी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर Investors को 1200% का फायदा होगा


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427