Stock Market में लौटी बहार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स का रहा जलवा

आज शेयर बाजार CLOSE  होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का Index Number सेंसेक्स करीब 257.43 अंक यानी 0.44% की तेजी के साथ 59,031.30 पर बंद हुआ है 

NIFTY केवल 131.90 अंकों यानी 0.75% की उछाल,के साथ 17,622.60 अंक पर CLOSE हुआ है

US Market के लगातार दबाव में चलने और Selling का असर Indian stock market पर देखा जा रहा है.

आज LIC के शेयर DOWN देखे गए।  LIC के शेयर आज भी 3.75  की गिरावट के साथ 671.55 पर CLOSE  हुए हैं.

FMCG कंपनी Per शेयर 36 रुपए का डिविडेंड देगी, प्राफिट दोगुना बढ़ा

इस साल के अंत तक BSE मार्केट कैप पार कर सकता है 300 लाख करोड़ रुपए का लेवल.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार शुक्रवार को ठीक-ठाक नुकसान में रहे थे

ग्लोबल मार्केट

विदेशी मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों का असर घरेलू बाजार पर पड़ता दिख रहा है  अमेरिका, यूरोप और एशिया के अन्य मार्केट में गिरावट देखने को मिली है


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427