शेयर मार्किट क्या है? और कैसे हम इससे पैसे कमा सकते है और कैसे आप शेयर मार्किट को सीख सकते है? आइये जानते हैं विस्तार से -
share market एक ऐसा बाज़ार है. जहां पर BSE और NSE इंडिया स्टॉक एक्सचेंज पर जो कंपनियां लिस्टेड होती हैं. उन शेयर में ट्रेड होती है
शेयर मार्किट के माध्यम से एक आम इन्वेस्टर भी निफ़्टी या सेंसेक्स की सबसे टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके, शेयर होल्डर बन सकता है.
जब शेयर का price उस कीमत से बढ़ जाता है. जिस कीमत से अपने खरीदा है. तो उसे बेच देते हैं. और ऐसे प्रॉफिट करके पैसा कमा लेते हैं
कम PRICE होने पर आपको loss भी हो सकता है। जो आपने शेयर ख़रीदे हैं. उनकी कीमत कम या ज्यादा (Fluctuate) होता रहता है.
शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग केवल इसलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं. ताकि उन्हें भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. और वह जल्दी से जल्दी अमीर बन जायें.
स्टॉक मार्किट काम कैसे करता है?Sensex और निफ़्टी क्या है?IPO क्या है?डीमैट क्या है?स्टॉक ट्रेडिंग क्या है
IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, Devidend, Bonus, SIP इन सभी को समझना ट्रेडिंग से पहले आपके लिए बहुत जरूरी है
हमे CONTACT कीजिये हमारे मोबाइल नंबर 9897563039 ,हम आपको बेसिक से लेकर पूरा टेक्निकल सिखायेंगे ,Equity ,Commodity ,Currency ,Option सब कुछ विस्तार से सिखायेंगे