Fact About Stock Market 

Arrow

आपको बता दे.  38-44 साल की उम्र में लोग ज्यादा investment करते है.

इंडिया के  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में  करीब 5,689 कम्पनियाँ लिस्टेड हैं, ये विश्व रिकॉर्ड है।

भारत में सबसे पहला invest किये जाने वाला शेयर Dutch East India Company का था.

भारत के  138 करोड़ आबादी वाले देश में मात्र 10 % लोग ही शेयर मार्किट में investment करते हैं.

दुनिया में सबसे महंगा शेयर वारेन बफे की कम्पनी बर्कशायर हाथवे का है।कीमत 523550 डॉलर (4,00,19,376 रुपये) रुपये है

NSE , डेरिवेटिव मार्केट में दूसरे स्‍थान पर सबसे ज्‍यादा वॉल्‍यूम होल्‍डर है। इंडेक्‍स ऑप्‍शन के बाद इसी का नम्‍बर आता है

अगर आप शेयर मार्किट से जुडी टिप्स और latest News पाना चाहते है. तो हमारे ग्रुप मैं जुड़िये। 


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427