Kajaria Ceramics Limited का शेयर 23 साल पहले 1 जनवरी 1999 को NSE पर जब पहली बार आया था.तब इसका प्राइस सिर्फ 1 .80 रुपये था.और आज इसकी कीमत 1230 है .इस तरह पिछले 23 सालों में इस कंपनी ने अपने Investors.को करीब 34,930 % का धांसू रिटर्न दिया है।
अगर कोई investor ने इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता उसके 1 लाख रुपये शेयर 4.5 करोड़ रुपये के हो गए होते.अगर 30 हजार रुपये लगाए होते,तो 1 करोड़ 5 लाख रुपये वो करोड़पति बन गया होता
इसका मार्केट Capitalization करीब 19.05 हजार करोड़ रुपये है और फिलहाल इसके शेयर 44.50 के P/E रेशियो पर Trading कर रहे हैं।
Kajaria Ceramics के शेयरों में पिछले एक महीने से 1.08 % की तेजी आई है, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 4.43 % बढ़ी है
Our new stock market training batch is starting from next week anyone interested can whatsapp or call us