MULTIBAGGER STOCKS: Kajaria Ceramics देस में Ceramic और Vitrified टाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है

टाइल्स बनाने वाली Kajaria Ceramics Limited ऐसी कंपनी है। जिसने अपने Investors को 350 गुणा प्रॉफिट दिया 

Kajaria Ceramics Limited का शेयर 23 साल पहले 1 जनवरी 1999 को NSE पर जब पहली बार आया था.तब इसका प्राइस सिर्फ 1 .80  रुपये था.और आज इसकी कीमत 1230 है .इस तरह पिछले 23 सालों में इस कंपनी ने अपने Investors.को करीब 34,930 % का धांसू रिटर्न दिया है।

 अगर कोई  investor ने इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता उसके 1 लाख रुपये शेयर 4.5 करोड़ रुपये के हो गए होते.अगर  30 हजार रुपये लगाए होते,तो 1 करोड़ 5 लाख रुपये वो करोड़पति बन गया होता  

 इसका मार्केट Capitalization करीब 19.05 हजार करोड़ रुपये है और फिलहाल इसके शेयर 44.50 के P/E रेशियो पर Trading  कर रहे हैं। 

Kajaria Ceramics के शेयरों में पिछले एक महीने से 1.08 % की तेजी आई है, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 4.43 % बढ़ी है

Our new stock market training batch is starting from next week anyone interested can whatsapp or call us


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427