World Class बेयरिंग्स बनाने वाली कंपनी का IPO खुला जानिए क्या Invest  करना चाहिए

Harsha Engineers IPO मेनबोर्ड IPO है Harsha Engineers कंपनी करीब 7500 तरह के प्रोडक्ट बनाती है

इनमें सिलिंड्रिकल रोलर केज, कॉम्प्लेक्स और स्पेशलाइज्ड प्रीसिजशन स्टैंप्ड कंपोनेंट्स सहित कई तरह के केज बनाती है

Harsha Engineers अहमदाबाद की कंपनी है इस आईपीओ से कंपनी 755 करोड़ रुपए  इकठ्ठा करने की तैयारी में है

आउटसोर्स्ड बेयरिंग्स में Harsha Engineers के प्रोडक्ट की हिस्सेदारी 6.5% है। कंपनी का IPO प्राइस 314-330 रुपए है 330 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन देखें तो इसका P/E फिस्कल ईयर 2022 के Earnings के हिसाब से 27.7X है

IPO 14 सितंबर 2022 को खुलेगा, और यह 16 सितंबर 2022 तक खुला रहेगा. इस IPO में 45 कंपनी शेयर शामिल है. ये IPO NSE और BSE. दोनों पर LIST है. 

हर्षा इंजीनियर्स, IPO से मिले फंड का इस्तेमाल डेट पेमेंट, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स की फंडिंग, मशीनरी परचेजिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर्स, मौजूदा प्रॉडक्शन फैसिलिटी के रेनोवेशन और जनरल कॉरपोरेट में करेगी।

आप IPO आसानी से APPLY  कर सकते हैं आप अपने  ACCOUNT से भी APPLY कर सकते हैं या फिर आप हमे CONTACT  9897563039 कीजिये हम आपको बतायंगे की आपको IPO लेना चाइये या नहीं 

हमारे FREE WHATS-APP ग्रुप से जुड़िये और पाइये FREE दो CALLS 95% ACCURACY के साथ 


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427