सोने के दाम में भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में खरीदी का सुनहरा मौका अभी चूके तो बाद में पड़ेगा पछताना

सोना खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर। दरअसल, सोने के भाव में भारी गिरावट  आई है। इसलिए खरीदी के लिए यह सुनहरा मौका है। 

International Market में मंगलवार 13 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में आई तेजी का असर भारतीय बाजार में नहीं हुआ है और MCX पर आज कारोबार की शुरुआत में सोने का भावो 0.37 % लुढ़क गया है.

 सोने के दाम में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को भी  सोना सस्ता होकर 50500 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया था और चांदी की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही थी 

 MCX पर 24-carat शुद्धता वाले सोने का price आज सुबह  9:10 बजे 185 रुपये गिरकर 50,446 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 

सोने में आज कारोबार 50,525 रुपये से शुरू हुआ. लेकिन इसमें गिरावट आई और भाव 50,414 रुपये पर पहुंच गया. बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 50,446 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

आज 22 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत ₹4,688 है तो वहीं  8 ग्राम की कीमत ₹37,504, 10 ग्राम  की कीमत ₹46,900 रुपये है तो वहीं 100 ग्राम सोने की कीमत ₹4,69,000 रुपये है

>चेन्नई में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹47,250 है. >मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,730 है >नई दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,880 है >कोलकाता में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,730 है >केरल में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,730 है >पुणे में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,760 है

आज आपके शहर में क्या है 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट, जानिए

>बड़ौदा में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,760 है >अहमदाबाद में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,780 है >जयपुर में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,880 है >लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,880 है >चंडीगढ़ में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,880 है >सूरत में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,780 है >नासिक में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,760 है >मैसूर में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹46,780 है

अगर आप MCX में Trade करना चाहते है Gold की Tips पाना चाहते हैं या फिर MCX कोर्स करना चाहते हैं.तो आज ही हमे Contact कीजिए 9897563039 

हमारे FREE WHATS-APP ग्रुप से जुड़िये और पाइये FREE दो CALLS 95% ACCURACY के साथ 


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427