मस्क, बेजोस और गेट्स मिलकर भी नहीं कमा सके जितना गौतम अडानी ने गंवा दिया है
सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने में गौतम अडानी नंबर वन पर आते है
इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 60.7 अरब डॉलर का लोस्स हुआ है
सबसे ज्यादा कमाने के मामले में एलन मस्क सबसे आगे है
रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब 21वें नंबर पर आते है
गौतम अडानी की अभी नेटवर्थ 59.8 अरब डॉलर रह गई है
मस्क, बेजोस और गेट्स ने इस साल कुल 60.3 अरब डॉलर कमाए हैं
सबसे ज्यादा दौलत कमाने के मामले में मस्क नंबर वन हैं इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.8 अरब डॉलर है
Watch Next Video