Electronics Mart India Limited 500 करोड़ रुपये का IPO ला रही है

इसका Price Band  56-59 रुपये प्रति शेयर है.

 Electronics Mart India Ltd IPO 4 अक्टूबर को ओपन हो रहा है

 Electronics Mart India Ltd कंपनी Grey Market में शानदार प्रदर्शन कर रही है

इस IPO को 7 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

 इस IPO के लिए Investors Minimum 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं एक लॉट के लिए 14,986 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

 IPO से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है इसमें से 111.44 करोड़ का इस्‍तेमाल कैपिटल एक्‍सपेंडिचर के लिए किया जाएगा

 और 220 करोड़ का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और 55 करोड़  कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

इस कंपनी के 36 शहरों में 112 स्टोर है 


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427