डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, बोर्ड मीटिंग से पहले रिकॉर्ड डेट फिक्स Tata है कस्टमर कंपनी कैपिटल गुड्स सेक्टर में डील करती है

यह कंपनी भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, वीई कमर्शियल और डेमलर जैसे OEMs के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वोल्वो, मैक ट्रक्स, इवेको और फोर्ड के लिए सप्लायर है

स्मॉल कैप कंपनी Ramkrishna forgings ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स तय कर दिया है

इस बीच, मंगलवार को शेयर की कीमत 1.63% चढ़कर 312.45 रुपये पर पहुंच गई थी

अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के मकसद से रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 9 मई 2023 होगी।

हालांकि, यह बोर्ड की मंजूरी का इंतजार हैvकंपनी के बोर्ड की बैठक शुक्रवार, 28 अप्रैल, 2023 को होने वाली है

बता दें कि कंपनी ने  ₹2, या ₹0.5 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 25.00% के डिविडेंड की घोषणा की है

इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ तिमाही नतीजों की भी मंजूरी मिलेगी

ये कंपनी 8 सितंबर, 2005 से अब तक 20 बार डिविडेंड दे चुकी है

इस कंपनी के शेयर में 114% का उछाल आया है

वहीं,  10 अप्रैल को शेयर की कीमत 318 रुपये पर पहुंच गई थी

अभी की कीमत 307.95 रूपये है


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5427