Large Cap के ये 5 शेयर इस त्यौहार के सीजन में आपको कर देंगे मालामाल, आज ही खरीदें
:स्टॉक मार्किट में में लांग टर्म वाले इन्वेस्टर्स के लिए ये त्यौहार का सीजन बहुत ही शुभ है. इस सीजन में टाटा ग्रुप के 5 शेयर, आपको बड़ा प्रॉफिट दे सकते हैं.ध्यान रहे ये सभी शेयर्स लार्ज कैप में हैं. आइये जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में-
Infosys Ltd (इन्फोसिस ) टारगेट-1900 Buy Pirce-1,451.45 INR
आईटी कंपनी Infosys को आप 1,451.45 INR पर खरीद सकते हैं.आईटी कंपनी Infosys Ltd इस वक़्त 1,446.55 रुपये पर है..और इसका टारगेट 1900 तक रखिये. इसमें तक़रीबन 42% प्रॉफिट कमाया जा सकता है. Infosys Ltd को आप एक साल तक होल्ड करके रखिये.Infosys का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 23.6 % से 34,470 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया।.वहीं पिछले साल समान तीन महीने में यह आंकड़ा 27,896 करोड़ रुपये तक रहा था.तीन महीने में कंपनी के रेवेन्यू में 6.8 % की बढ़त रही, आपको बता दे की अगर Infosys इन्वेस्ट किया गया तो यह शेयर आने वाले दिनों बहुत ऊपर भाग सकता है।
>Revenue-444.4Cr
>Net income-68.9Cr
>Diluted EPS-0.16
>Net profit margin-15.5%
>Headquarters-Bengaluru
>Founded: 2 July 1981, Pune
Voltas Limited (वोल्टास) टारगेट -1280 NSE: VOLTAS BUY PRICE -920.50 INR
Voltas Limited वो को खरीदकर रखने वाले इन्वेस्टर्स 29% का प्रॉफिट कमा सकते हैं. वोल्टास का स्टॉक अभी 920.50 रुपये है.आप इस स्टॉक को यही खरीद सकते हैं.और इसका टारगेट आप तक़रीबन 1280 तक रखिये और इसको एक साल तक होल्ड रखिये ये आपको अच्छा रिटर्न देके जायगा.पोर्टफोलियो को रिच करने के लिहाज से एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 1,333 रुपये के लक्ष्य के साथ 930 रुपये पर खरीदा जा सकता है. यह 43% तक ऊपर जा सकता है।
>Revenue-2.77TCr
>Net income-108.88Cr
>Diluted EPS –
>Net profit margin-3.93%
>Headquarters-Mumbai
>Founded-1954
>Parent organization: Tata Group
Read More-आखिर डिविडेंड होता क्या है और हमें कैसे मिलता है? और कंपनियां डिविडेंड क्यों देती हैं?
HCL Technologies Ltd-BUY PRICE -966.85 INR टारगेट-1400
NSE: HCLTECH
HCL Technologies Ltd को आप अभी 962.65 INR से खरीद सकते हैं.और इसका टारगेट तक़रीबन 1400 तक रखना है. कम से कम एक साल तक होल्ड रखिए. HCL Technologies Ltd इंडियन बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाएं और परामर्श कंपनी है और इसका मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में है. HCL Technologies Ltd कंपनी HCL Enterprise की सहायक कंपनी है. HCL का एक research और विकास प्रभाग है. HCL Technologies कंपनी भारत में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सर्वोच्च 20 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कम्पनी है. HCL Technologies Ltd के कार्यालय United Kingdom,USA) , France,और Germany के साथ और 50 देशों में R&D , Innovation Labs” और “Delivery Centers” के एक universal नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं.
Revenue- 302.5Cr
>Net income- 42.4Cr
>Diluted EPS – 0.16
>Net profit margin-14.02%
>Headquarters-Noida
>Founded: 12 November 1991
>Parent organization: HCL Enterprise
Exide Industries Ltd -BUY PRICE -158.00 INR टारगेट-200
NSE: EXIDEIND
Exide Industries को Buy रेटिंग ज़बरदस्त मिली है. आप इसको 158 से अभी खरीद सकते हैं. और इसका टार्गेट प्राइस 200-220 रुपये है.और आप Exide Industries Ltd के शेयर को एक साल तक होल्ड करके रखिये. ये स्टॉक तक़रीबन 50 % मुनाफा देके जा सकता है. Exide Industries Ltd कंपनी ऑटो पार्ट्स और उपकरण क्षेत्र की बड़ी कंपनी है. Exide Industries Ltd कंपनी के स्टॉक 31 मई 2002 में 3 रुपये थे.और आज 158 तक आगे है अब आप अंदाज़ा लगा सकते है. की कम्पनी की स्थिति कैसी है.
>Revenue- 3.52TCrores INR
>Net income- 202.77CroresINR
>Diluted EPS -55.10
>Net profit margin-5.04%
>Headquarters-Kolkata
>Founded: 1947
>Total assets: 7,751 crores
Indian Energy Exchange Ltd -BUY PRICE -145.80 INR टारगेट-300
NSE: IEX
Indian Energy Exchange Ltd कम्पनी का प्राइस अभी 145.80 INR है. आप इसको अभी यही से खरीद सकते हैं. इसका टारगेट 300 रूपये तक लगाइये. और इसको तक़रीबन एक साल तक होल्ड रखिये. IEX ने पिछले एक साल से काफी शानदार प्रदर्शन किया है. और जिन्होंने इस कम्पनी के शेयर्स होल्ड किये हुए थे. उनको 250 % तक का अच्छा रिटर्न दिया है. Indian Energy Exchange एक पावर एक्सचेंज कपनी है. Indian Energy Exchange Ltd एक ट्रेडिंग, Clearing और Settlement Operations के लिए एक अच्छा ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
>Revenue- 113.39 Crores INR
>Net income- 69.13Cr Crores INR
>Diluted EPS 0.77
>Net profit margin-60.96%
>Headquarters: India, New Delhi
>Founded: 2008
>Products: Electrical power; Energy exchange
>Industry: Power exchange
>Subsidiaries: Indian Gas Exchange
निष्कर्ष
दोस्तों ये Large Cap शेयर्स Knowledge के Basis पर दिए गए है। जिसकी एनालिसिस Technical and Fundamental के आधार पर की गई है. इनको खरीदने से पहले आप अपने एडवाइजर या ब्रोकर से सम्पर्क ज़रूर करें. या फिर हमे कॉल और msg ज़रूर करें हमारा नंबर है 9897563039 (9045291214)