Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php81/sess_ff214c0a2f3c131538ba6bd046ca629a, O_RDWR) failed: No such file or directory (2) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-content/plugins/ultimate-elementor/modules/display-conditions/module.php on line 99

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php81) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-content/plugins/ultimate-elementor/modules/display-conditions/module.php on line 99
Warning: Attempt to read property "provider_name" on array in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-content/plugins/embedpress/EmbedPress/AMP/EmbedHandler.php on line 44
lang="en-US"> ये धासु कंपनी के स्टॉक आपको बना सकते है करोड़पति नहीं हैं तो खरीद कर रख लीजिये - Stock Market Gurukul
Stock Market Gurukul

ये धासु कंपनी के स्टॉक आपको बना सकते है करोड़पति नहीं हैं तो खरीद कर रख लीजिये

500 रु के अंदर आने वाले ये स्टॉक आपको बना सकते है करोड़पति

 

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्किट से बेहतर लाभ कमाना चाहते हैं. और वो भी बिना किसी रिस्क के और आपके पास ट्रेडिंग के लिए समय भी नहीं है. तो आप स्टॉक मार्किट में लॉन्ग टर्म में ट्रेड कीजिये और बिना किसी नुकसान के आप अच्छा लाभ कमाएं  दोस्तों बस आपको इन्वेस्टमेंट से पहले कुछ बाते याद रखना बहुत ज़रूरी होता है ध्यान रखें आप जिस कंपनी के शेयर खरीद रहें हैं वो कंपनी क़र्ज़ से मुक्त हो उसका टेक्निकल और फंडामेंटल काफी स्ट्रांग हो अगर आपको टेक्निकल और फंडामेंटल नहीं आता तो आप सीख लें या फिर किसी एक्सपर्ट से सलाह लें. तभी इन्वेस्टमेंट करें दोस्तों टेक्निकल और फ़ण्डामेंटल का कोर्स हम भी कराते हैं. आप हमारा कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं. तो दोस्तों यहां इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ स्टॉक्स बताने वाले है जिनको आप एक साल तक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

 

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Exide Industries Ltd)

 

एक्साइड ऑटो पार्ट्स और उपकरण क्षेत्र की बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 15,300 रु करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE मार्किट में आज ₹179.55 है और NSE मार्किट में  ₹179.50 है। इस कंपनी को साल 1947 में बनाया गया था. इस कंपनी की लास्ट ईयर की टोटल इनकम  9,920.6 करोड़ रु रही है. और टोटल सेल 9,856.66 करोड़ रु हुई है. कंपनी का नेट-प्रॉफिट 825.51करोड़ रु हुआ है. Exide Industries Ltd चाकरंट ईयर में -249.42 करोड़ रु का टैक्स भुगतान किया हे।


CMS सीएमएस ऊर्जा निगम (CMS Energy Corporation) 

 

CMS कंपनी मिशिगन में एक ऊर्जा कंपनी के रूप में काम करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से 3 सेगमेंट के ज़रिये से कार्य करती है. जैसे इलेक्ट्रिक यूटिलिटी, गैस यूटिलिटी, और एंटरप्राइज। CMS कंपनी 1.9 मिलियन इलेक्ट्रिक और 1.8 मिलियन गैस कस्टमर्स को सर्विस देती है.इस कंपनी को साल 1987 में बनाया गया था.इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी NSE मार्किट में 61.63 पैसे है.इस कंपनी की नेट इनकम 16.5 करोड़ है और रेवेनुए 202.4 करोड़ रु है.आप इस कंपनी के शेयर को एक से दो साल तक आराम से होल्ड कर के रख सकते हैं.

See More – आखिर डिविडेंड होता क्या है और हमें कैसे मिलता है? और कंपनियां डिविडेंड क्यों देती हैं?

 

कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड (Castrol India Limited)

 

इंटरनेशनल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम की 51% होल्डिंग वाली Castrol India कंपनी भारत में ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट का बिज़नेस करती है. इस कंपनी का भारत में ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट तथा इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट के बिज़नेस में 20 % हिस्सेदारी है. अगर आपको प्रॉफिट देने वाला शेयर खरीदना है, तो आप इसको खरीद सकते है एक या दो साल के लिए इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी NSE मार्किट में 119.50 रु है.इस कंपनी का  ने प्रॉफिट 187.17 करोड़ है. जबकि रेवेन्य 1.12T करोड़ है.

 

टाटा कॉफ़ी लिमिटेड (Tata Coffee Limited)

 

जैसे की नाम से पता चल रहा है, की यह कंपनी चाय कॉफी के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू ₹3,937 करोड़ है. और इस कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE मार्किट में ₹208.35 है और NSE मार्किट में आज ₹209.85 है। इस कंपनी को साल 1943 में स्थापित किया गया था.इस कंपनी के शेयर को आप अभी खरीद सकते हैं. और एक दो साल के लिए होल्ड करके रखिये। यह कंपनी ₹2.00 हर शेयर पर डिविडेंड देती है

 

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (V Guard Industries Ltd)

 

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल्स और घरेलू उपकरण बनाती है, यह कंपनी कोच्चि में स्थित है और इस कंपनी का फाइनेंसियल ईयर ₹23.21 बिलियन रहा है. इस कंपनी के मार्केट वैल्यूकी बात करें तो इसका मार्किट वैल्यू ₹10,740 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE मार्किट में ₹247.55 है और NSE मार्किट में आज 243.05 है. टोटल इनकम 2,505.95 करोड़ रुपये रही है और टोटल सेल 2,481.963 करोड़ रुपये हुई है। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 185.163 करोड़ रु हुआ है। इस साल इस कंपनी ने  -76.184 करोड़ रु  टैक्स का चुकाया है.

 

सीईएससी लिमिटेड (CESC Limited)

 

यह पावर सेक्टर की बड़ी कंपनी है.ये कंपनी मुख्य रूप से कोलकाता और हावड़ा में बिजली का निर्माण और विभाजन करती है. इस कंपनी की बिजली शक्ति के उत्पादन, ट्रांसमिशन और विभाजन प्राइवेट हिस्सेदारी है। इस कंपनी के शेयर की कीमत NSE मार्किट में 74.90 रु है। इस कंपनी की नेट इनकम 305 करोड़ है। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹9,729 करोड़ है


TV18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (TV18 Broadcast Ltd)

 

TV18 कंपनी ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क के रूप में कार्य करती है.TV18 एंटरटेनमेंट चैनल, न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग, डिजिटल कंटेंट से रिलेटेड बिज़नेस करती है. इस कंपनी को 2005 में स्थापित किया गया था. ये नोएडा भारतकी कंपनी है.इसकी कीमत अभी NSE मार्किट में 32.45 रु है. इसका नेट प्रॉफिट मार्जिन 2.36% है. इसकी मार्केट वैल्यू ₹5,828 करोड़है। इसको आप एक दो साल  लिए लेकर रख सकते हैं.


टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Limited)

दोस्तों वैसे तो स्टॉक मार्केट में बहुत सारी बिजली की कंपनियां लिस्ट हैं, पर टाटा पावर अलग ही है।  टाटा पावर वैल्यू चैन में कार्य करने वाली बड़ी कंपनी है। मतलब  यह प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक अपना सभी कार्य खुद करती हैं। यह कंपनी खुद पावर जेनरेट करती है.टाटा पावर कंपनी के शेयर की कीमत NSE मार्किट में 202.65 रु है। 

 

और भी अधिक जाने 

 

दोस्तों इसके अलावा आप  

मुझे Whatsapp और Instagram पर भी जॉइन कर सकते हैं

Whatsapp Link: whatsapp Now

Instagram Link: Stock Market Gurukul Instgram

Youtube Channel – Click Here to Watch Video

Whatsapp number: 9897563039

Exit mobile version

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/biwekxhq/stockmarketgurukul.in/wp-includes/functions.php on line 5349